देवघर (DEOGHAR) : इन दिनों देवघर के कई चौक-चौराहों पर बड़े पैमाने पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी सिलसिले में आज कुंडा मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी बीच एक पुरुष मोटरसाइकिल पर एक महिला के साथ आ रहा था. तभी ट्रैफिक पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि बाइक सवार घबरा गया, तो पुलिस ने उसकी बाइक से चाबी निकाल ली. इसी क्रम में मोटरसाइकिल पर सवार दोनों लोग सड़क पर गिर पड़े. सिर में गंभीर चोट लगने के कारण महिला की पास के एक निजी अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई.

कई लोगों ने आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मी द्वारा हेलमेट मारने से महिला की मौत हुई है. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया. टायर जलाकर पुलिस कर्मियों का विरोध किया गया. मामले की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. लेकिन आक्रोशित लोगों को समझाने में पुलिस विफल रही है. स्थानीय लोग ट्रैफिक पुलिस की कार्यशैली पर कई आरोप लगा रहे हैं. वहीं पुलिस के साथ स्थानीय लोगों द्वारा अभद्र व्यवहार करने का मामला भी सामने आ रहा है. कई लोगों का कहना है कि पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के डर से मोटरसाइकिल चालक का संतुलन बिगड़ गया और वह गिर गया, जिससे ऐसी घटना घटी.

रिपोर्ट-ऋतुराज