लोहरदगा (LOHARDAGA): झारखंड एक अलग राज्य आदिवासियों के हित के लिए ही बनाया गया था. इसके बावजूद आदिवासी समाज आज भी अपनी संस्कृति और सम्मान के लिए संघर्ष कर रहा है. आदिवासी समाज के उत्थान, उनकी संस्कृति, सम्मान और उनको प्रोत्साहित करने के लिए हर साल 9 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस (World Tribal Day) मनाया जाता है. ऐसे इस साल हेमंत सरकार ने बड़े पैमाने पर विश्व आदिवासी दिवस मनाने की घोषणा की थी. कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. यह कार्यक्रम रांची के मोराहबादी मैदान में रखा गया है. यह आयोजन 9 -10 अगस्त तक चलेगा. इसमें आदिवासी समाज की कला, संस्कृति, खान-पान, पौशाक सभी चीज़ों की झलक दिखाई देगी. इसी कड़ी में लोहरदगा जिला से पांच कला जत्था का दल रांची रवाना हुआ है. जो ‘आदिवासी जनजातीय महोत्सव’ में अपनी प्रस्तुति देंगे.

आदिवासी संस्कृति की छाप
मोराहबादी मैदान में आयोजित ‘आदिवासी जनजातीय महोत्सव’ में सीएम हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे. लोहरदगा जिला से पांच कला दल को एसडीओ अरविन्द कुमार लाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. लोहरदगा जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय ने दल का चयन किया है. यह दल लोगों पर आदिवासी संस्कृति की छाप छोड़ेंगे. कला दल अलग-अलग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.
रिपोर्ट: लोहरदगा ब्यूरो

Recent Comments