रांची (RANCHI) कॉमनवेल्थ गेम में महिला हाकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल लाया है. जिसमें झारखंड की तीन बेटीयां भी शामिल है. THE NEWS POST ने पूर्व कप्तान और इन खिलाड़ियों की चयन टीम में भी शामिल रही हैं. असुंता ने कहा कि इन बेटियों पर देश गर्व कर रहा है.16 वर्षों में पहली बार महिला हाकी टीम ने कॉमनवेल्थ गेम में रिकॉर्ड बनाया है.
ग्रास रूट लेवल पर सरकार और करेगी पहल तो होगा बेहतर
एक तरफ पूरा विश्व 9अगस्त को आदिवासी दिवस मनाने की धूम में लगी हुई है. वहीं दूसरी तरफ ये आदिवासी बेटियां अंतराष्ट्रीय पटल पर छाप छोड़ रही हैं.असुंता का कहना है, की सरकार अभी बेहतर प्रयास कर रही है, पर अभी ग्रासरूट लेवल पर काम करना बाकी है. अगर सरकार और भी बेहतर करेगी तो आनेवाले समय में देश की टीम में झारखंड से आधा दर्जन बेटियां खेलेंगी.

Recent Comments