टीएनपी डेस्क (TNP DESK) :-झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी 15 जुलाई यानि शनविर के दिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की कमान विधिवत संभालेंगे.  हरमू रोड स्थित कार्निवल बैंक्वेट हॉल में स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा. ये क्रार्यक्रम सुबह साढे दस बजे से होने का अनुमान है.

वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री रहेंगे मौजूद

निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश उन्हें पदभार ग्रहण कराएंगे. इस मौके पर प्रदेश प्रभारी डा. लक्ष्मीकांत वाजपेई, केंद्रीय मंत्री और पार्टी के तमाम प्रदेश स्तरीय बड़े नेता मौजूद रहेंगे.बाबूलाल की प्रदेश भाजाप अध्यक्ष की ताजपोशी में  वरिष्ठ नेता कड़िया मुंडा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम सांसद समीर उरांव भी उपस्थित होंगे. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह प्रमुख हैं. इनके अलावा तमाम सांसद, विधायक भी समारोह में शामिल रहेंगे. कार्यक्रम की जानकारी प्रदेश महामंत्री डा. प्रदीप वर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि यह समारोह सुबह साढ़े दस बजे से आयोजित किया जाएगा.

दीपक प्रकाश की जगह बाबूलाल को कमान

भाजपा के राष्‍ट्रीय नेतृत्‍व ने 4 जुलाई को झारखंड प्रदेश अध्यक्ष के पद में बदलाव किया था. दीपक प्रकाश की जगह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गयी. बाबूलाल को प्रदेश का अध्यक्ष  सौंपने के पीछे भाजपा का मकसद आदिवासी वोट बैंक हासिल करना है. बाबूलाल एक मंजे हुए नेता और झारखंड में एक बड़ा चेहरा हैं. वो खुद आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. उनकी आदिवासियों में अच्छी पकड़ है.