रांची(RANCHI):झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार को नगद लाखों रुपए के साथ बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अधिवक्ता को हैरिस स्ट्रीट थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि अधिवक्ता अपने बेटे के साथ एक मॉल में थे. तभी उन्हें गिरफ्तार किया गया है.
हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि राजीव कुमार इतना कैश लेकर कोलकाता क्या करने गए है. अधिवक्ता के गिरफ्तारी के बाद कई सवाल उठ रहे हैं. शनिवार शाम ही बंगाल पुलिस ने झारखंड के तीन विधायकों को 48 लाख रुपये नगद के साथ गिरफ्तार किया था.तीनों MLA को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. अधिवक्ता के पास बरामद पैसों का कनेक्शन MLA से तो नहीं है.इस बात की भी छानबीन की जा रही है.
कौन है अधिवक्ता राजीव कुमार
अधिवक्ता राजीव कुमार कई चर्चित केस में PIL दायर कर चुके है. हाल में चल रहे मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन पर खनन लीज मामले में भी राजीव कुमार ही हाई कोर्ट में दायर PIL की पैरवी कर रहे है जिसकी सुनवायी अभी जारी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और भाई बसंत सोरेन के खिलाफ सेल कंपनियों को लेकर हाल के दिनों में वो सुर्खियों में थे । रांची डीसी छवि रंजन से विवाद को लेकर भी राजीव कुमार चर्चा में थे , कोलकोता में उनकी गिरफ्तारी को लेकर लोग कई तरह की बाते कर रहे है . तीन विधायकों के बाद राजीव की गिरफ्तारी को लोग सत्ता से भी जोड़कर देख रहे है .

Recent Comments