धनबाद(DHANBAD): कोयला चोर -तस्करों ने गुरुवार को फिर बीसीसीएल के अधिकारियों की पिटाई कर दी. अधिकारियों की सिर्फ इतनी ही गलती थी कि उन लोगों ने कोयला चोरों को कोलियरी क्षेत्र में ट्रक ले जाने से मना किया. इसके बाद फिर क्या था- कोयला चोरों ने बीसीसीएल की बरोरा एएमपी कोलियरी के कोलियरी प्रबंधक और साइड इंचार्ज को पीट दिया. इस घटना की सूचना आग की तरह फ़ैली. मारपीट के विरोध में महाप्रबंधक समेत दर्जनों अधिकारी मधुबन थाना पहुंचे. पुलिस से शिकायत की. घटनास्थल मधुबन और बरोरा थाना क्षेत्र के बॉर्डरिंग इलाका में बताया गया है. महुदा इंस्पेक्टर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. उन्होंने भरोसा दिया है कि कोयला चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि यह इलाका कोयला चोरों के लिए चारागाह बन गया है. कोयला चोर आर्थिक रूप से इतने मजबूत हो गए हैं कि वह बीसीसीएल के समानांतर अपनी खदान चला रहे है. भारी वाहनों का उपयोग कर रहे है. अधिकारी जब इस पर रोक की कार्रवाई करते तो पिटाई कर दे रहे है. देखना है इस घटना के बाद पुलिस का रुख क्या होता है? बीसीसीएल के पास भारी सुरक्षा व्यवस्था है बावजूद अधिकारी पीट दिए जा रहे है. कोयल का डंके की चोट पर अवैध खनन हो रहा है, कोयला चोरी हो रही है, यह तो बीसीसीएल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी एक बड़ा सवाल है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments