रांची (RANCHI) : रांची के नगड़ी थाना पुलिस के पास महिला ने आवेदन देकर अपनी जान बचाने की गुहार लगाई है. महिला ने अपने ही समुदाय के लोगों पर आरोप लगाया है कि वे उसे जन से मार देंगे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानिए क्या है पूरा मामला
नगड़ी की रुगड़ी टोली की रहनेवाली मुस्लिम महिला को महाकुंभ जाकर स्नान करने और लाल पाड़ की साड़ी पहनने के साथ-साथ भजन गाने को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है. महिला ने इसे लेकर नगड़ी थाने में आवेदन देकर मामले में इंसाफ की गुहार लगाई है. महिला का आरोप है कि मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने उसके घर आकर धमकी दी थी.
चरकी निशा ने बताया कि उस दरम्यान वो घर में नहीं थी, लेकिन जो लोग आए थे उनके द्वारा उनकी मां और बच्चों को धमकी दी गई थी और कहा गया था कि मुस्लिम लोग महाकुंभ नहीं जाते और न ही भजन गाते है. महिला के द्वारा सीठियो सदर के सेक्रेटरी और रुगड़ी टोली के सदर सेक्रेटरी पर धमकी का आरोप लगाया गया है. मामले को लेकर सदर सेक्रेटरी से बात की गई तो उन्होंने इस बात को पूरी तरह खारिज किया. बहरहाल पूरे मामले में जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट रूप से सामने आ पाएगी. अब देखना होगा पुलिस की जांच में क्या कुछ सामने आता है.
रिपोर्ट-समीर
Recent Comments