पलामू(PALAMU): गरीबों की थाली में पहुंचने से पहले एफ़सीआई राशन पर बिचौलियों की नजर पड जा रही है. यही कारण है कि राशन कार्ड धारियों तक राशन समय से नहीं पहुंच पाता है.ऐसा ही एक मामला हुसैनाबाद से सामने आया है. जहां मुख्य गोदाम से प्रखंड गोदाम ले जाने के दौरान रास्ते में गेहूं और चावल के बोरे को उतार लिया जाता था. इसकी शिकायत पर हुसैनाबाद प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने जांच किया तो एक दुकान से एफ़सीआई के दर्जनों बोरा गेहूं ,चावल और कंकड़ भरे हुए बरामद हुए है. जिस दुकान से चावल गेहूं बरामद हुए है वह दुकान रबिन्द्र कुमार चौधरी का बताया जा रहा है.

एफ़सीआई के चावल गेंहू मिलने के बाद दुकान को सील कर दिया गया है. वहीं दुकान मालिक पर हुसैनाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.मामला दर्ज होने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है. बीडीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रतन कुमार सिंह ने बताया कि लगातार राशन गायब होने की शिकायत मिल रही थी. शिकायत के बाद उन्होंने जांच शुरू किया. उन्होंने कहा कि राशन गरीबों के लिए होता है. लेकिन कुछ लोग पैसे की खातिर उसे बेच देते है. उन्होंने कहा कि राशन में किसी तरह की गड़बड़ी बर्दास्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि पीडीएस डीलर भी राशन वितरण के दौरान सभी मापदंडों का पालन करे.
रिपोर्ट: जफ़र हुसैन,पलामू

Recent Comments