रांची(RANCHI): अधिवक्ता राजीव कुमार मामले में अब बंगाल सीआईडी ने रांची ईडी के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर को नोटिस भेजा है. रांची के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर से पूछताछ के लिए सीआईडी की टीम मंगलवार को ओडिसा जाएगी. कुछ दिन पहले ही रांची जोनल ऑफिस से डिप्टी डायरेक्टर का ओडिसा ट्रांसफर हुआ है.बंगाल सीआईडी 160 सीआरपीसी के तहत नोटिस भेजा है.  बता दे कि 31 जुलाई को झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार को 50 लाख रूपये के साथ गिरफ्तार किया था.अधिवक्ता राजीव कुमार से जुड़े मामले को लेकर पूछताछ की जाएगी.  

झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता के आवास पर बंगाल सीआईडी ने गिरफ़्तारी के बाद छापेमारी भी की थी. जिसमें सूत्रों की माने तो सीआईडी को अधिवक्ता के आवास से एक डायरी सहित कई डिजिटल उपकरण भी मिले मिले थे.

छापेमारी के दौरान मिले दस्तावेज से सीआईडी को यह जानकारी मिली है कि राजीव कुमार के रांची सहित अन्य जगहों पर 17 से अधिक फ्लैट है. यह फ्लैट कई लोगों से PIL वापस लेने के एवज में ली गई थी.पूछताछ के दायरे में अभी कई और रांची के लोग भी सीआईडी की रडार पर है. उन्हे भी सीआईडी पूछताछ के लिए बुला सकती है.