जमुई (JAMUI): बिहार की जमुई पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर उनकी गिरफ्तारी कर रही है. इस अभियान की वजह से अपराधी भाग रहे हैं, लेकिन पुलिस का मनोबल ऊंचा है. पुलिस की सक्रियता का ही नतीजा है कि जमुई में 50 हजार रुपये का इनामी अपराधी शिवम को गिरफ्तार किया गया है.
एसपी मदन कुमार आनंद ने बताया कि शिवम यादव लगातार जिले में डकैती और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहा था और फिर भाग जाता था. उसे पकड़ने के लिए पुलिस की टेक्निकल सेल ने काफी मेहनत की है. टेक्निकल सेल की पुष्टि के बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित कर उसे गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की कोशिश कर रही है. एसपी ने कहा कि अपराधी जहां भी छिपे होंगे, उन्हें ढूंढ निकाला जाएगा और कानूनी सजा दिलाई जाएगी.
Recent Comments