रांची (RANCHI) : झारखंड के डीएसपी रैंक के 38 पुलिस अधिकारियों को बुधवार को प्रमोशन मिला. झारखंड सरकार ने डीएसपी रैंक के अफसरों को सीनीयर डीएसपी में प्रमोशन दिया गया है. इसको लेकर राज्य सरकार के गृह विभाग ने  अधिसूचना जारी कर दी है.

इनको मिला प्रमोशन 

राजा कुमार मित्रा, राज किशोर, मजरूल होदा, अनूप कुमार बड़ाईक, समीर कुमार तिर्की, बचनदेव कुजूर, रजत माणिक बाखला, सतीश चंद्र झा, पुरूषोत्तम कुमार सिंह, केवी रमण, प्रमोद कुमार केसरी, संदीप कुमार गुप्ता, विकास चंद्र श्रीवास्तव, सुमित कुमार, अजीत कुमार विमल, चंदन कुमार वत्स, ज्ञान रंजन, कौशर अली, अमर कुमार पांडे, मनोज कुमार महतो, श्रद्धा केरकेट्टा, समीर कुमार सवैया, आनंद ज्योति मिंज, सुनील कुमार रजवार, दिलीप खलखो, जीतवाहन उरांव, जयदीप लकड़ा, अजय केरकेट्टा और संजीव कुमार, रणवीर सिंह, मनोज कुमार झा, अभिषेक कुमार, धीरेंद्र नारायण बंका, ओमप्रकाश तिवारी, सुदर्शन कुमार आस्तिक, संजय कुमार, विजय कुमार महतो, दीपक कुमार  शामिल हैं.