रांची (RANCHI) : रांची से प्रयागराज जा रही पृथ्वी वाहन नामक बस में भीषण आग गल गई. ये हादसा रामगढ़ के कुजू डायवर्सन के पास रात करीब एक बजे की बताई जा रही है. इस हादसे में बस का ड्राइवर आंशिक रूप से घायल हो गया है. गनीमत रही कि बस में सवार यात्री को हताहत नहीं पहुंचा है. घटना को लेकर बताया जा रहा कि शॉर्ट सर्किट से बस में आग लगी.
Big Breaking : रांची से प्रयागराज जा रही बस में लगी भीषण आग, बस जलकर खाक
रांची से प्रयागराज जा रही पृथ्वी वाहन नामक बस में भीषण आग गल गई. ये हादसा रामगढ़ के कुजू डायवर्सन के पास रात करीब एक बजे की बताई जा रही है.

Recent Comments