रांची : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद झारखंड में सियासी घमासान जारी है. हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद सत्तारुढ़ पार्टियों ने चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया. चंपई सोरेन ने राज्यपाल को 47 विधायकों का समर्थन वाली कॉपी सौंपा है. इन विधायकों की सहमति का पत्र जिसमें विधायकों के हस्ताक्षर है, राज्यपाल को सौंप दिया गया है. साथ ही राज्यपाल के समक्ष नयी सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया गया है. राज्यपाल ने कहा है कि समर्थन पत्र मिल गया है. जल्द ही इसकी सूचना उन्हें दी जायेगी. लेकिन अभी तक राज्यपाल की ओर से कोई सूचना नहीं आयी है. अब जानकारी मिल रही है कि सभी विधायकों को सत्तारुढ़ पार्टी हैदराबाद में शिफ्ट करने की तैयारी कर रही है. इसको लेकर सर्किट हाउस में बैठक हो रही है. बैठक के बाद सभी विधायकों को हैदराबाद में शिफ्ट कर दिया जायेगा.

कथित जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन की हुई गिरफ्तारी

बता दें कि हेमंत सोरेन को सीएम आवास में करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद ईडी के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया. इससे पहले हेमंत सोरेन ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंपा. इसके बाद ईडी की टीम ने हेमंत सोरेन को अपने साथ ईडी कार्यालय ले गई. हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी कथित जमीन घोटाला मामले में हुई है. इससे पहले 14 आरोपियों को ईडी ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए ईडी करेगी रिमांड की मांग

पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने के लिए ईडी आज पीएमएलए कोर्ट में हेमंत सोरेन को पेश किया जायेगा. कोर्ट ले जाने से पहले सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हेमंत सोरेन को ईडी दफ्तर में रखा गया है. वहीं सीआरपीएफ के डीआईजी निशांत कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है.