टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : लोकसभा चुनाव को लेकर एक तरफ एनडीए ने झारखंड के सभी 14 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. तो वहीं झामूमो ने भी अपना दूसरा लिस्ट जारी कर दिया है. बता दें कि झामुमो ने राजमहल से विजय हांसदा और सिंहभूम से जोबा मांझी को अपना प्रत्याशी बनाया है. हालांकि राजमहल को लेकर यह चर्चा थी कि झामूमो के विधायक लोबिन हेमंब्र इस बार राजमहल से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है. लेकिन तमाम कयासो को दरकिनार करते हुए झामुमो ने राजमहल से विजय हांसदा को अपना प्रत्याशी बनया है.
BIG BREAKING : झामुमो ने दूसरा लिस्ट किया जारी, राजमहल से विजय हांसदा और सिंहभूम से जोबा मांझी को बनाया अपना प्रत्याशी
लोकसभा चुनाव को लेकर एक तरफ एनडीए ने झारखंड के सभी 14 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. तो वहीं झामूमो ने भी अपना दूसरा लिस्ट जारी कर दिया है. बता दें कि झामुमो ने राजमहल से विजय हांसदा और सिंहभूम से जोबा मांझी को अपना प्रत्याशी बनाया है.
.jpeg)
Recent Comments