टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : चतरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. नक्सलियों के पांच हजार से अधिक कारतूस, एक दर्जन ऑटोमेटिक हथियार को जंगल से बरामद किया है. बता दें कि 18 लाख का इनामी नक्सली और जोनल कमांडर सह टीपीसी उग्रवादी संगठन का सुप्रीमो रविंद्र गंझु ऊर्फ आक्रमण की निशानदेही पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ये सभी सामान जब्त किया है. जिस तरह से टीपीसी नक्सली पर लागातार शिकंजा कसा जा रहा है उस दिशा में यह अबतक की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.