रांची (RANCHI) : मंईयां सम्मान योजना पर सदन में सरकार ने बड़ा अपडेट दिया है. सरकार ने बताया कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि 8 तारीख को सभी के खाते में पहुंच जाएगी. बजट सत्र के दौरान सभी मुद्दों पर सरकार ने जवाब दिया है. जिसमें सबसे बड़ा अपडेट निकलकर सामने आया कि थोड़ी कठिनाई शुरुआत में हुई है लेकिन अब 8 से 10 मार्च के बीच में सभी बेटी बहन के खाते में पैसे पहुंच जाएंगे.
कांग्रेस के विधायक डॉक्टर प्रदीप यादव ने कहा कि जो दिक्कत थी उसे दूर कर ली गई है. कोई भी नई योजना आती है तो उसमें थोड़ी समस्या होती है, अब अनुपूरक बजट में राशि आवंटित की गई थी और अब पूर्ण बजट सरकार अपना पेश कर रही है. उन्होंने कहा कि अप्रैल के माह के बाद पैसे जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी, बाकि जो दो माह का पैसा रुका हुआ है वह 8 तारीख से 10 तारीख के बीच में सभी के खाते में पहुंच जाएंगे.
Recent Comments