टीएनपी डेस्क(TNP DESK) : प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वैन रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुटूपालू घाटी में ट्रक से टकरा गई. घटना रविवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे की है. बताया जाता है कि पिकअप वैन में करीब 12 लोग बैठे थे. गाड़ी में लगे बैनर से अंदाजा लगाया जा रहा है कि सभी प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए जा रहे थे. इसी दौरान घाटी में तीखे मोड़ पर ट्रक और पिकअप वैन में टक्कर हो गई. सूचना के बाद पहुंची रामगढ़ पुलिस ने सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल घायल लोग कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है.
Big Breaking : महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन रामगढ़ की चुटूपालू घाटी में दुर्घटनाग्रस्त, 10 लोग घायल
प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वैन रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुटूपालू घाटी में ट्रक से टकरा गई. घटना रविवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे की है. बताया जाता है कि पिकअप वैन में करीब 12 लोग बैठे थे.

Recent Comments