TNP DESK- झारखंड सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए राज्यकर्मियों, सेवानिवृत्त कर्मियों और अधिवक्ताओं को बड़ा तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इन सभी के लिए 5 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा देने की घोषणा की है. आइए जानते हैं इस योजना की पूरी जानकारी

लाखों लोगों को इस योजना का मिलेगा लाभ

झारखंड सरकार की इस नई योजना के तहत सरकारी कर्मचारियों, पेंशनभोगियों, अधिवक्ताओं और उनके आश्रितों को 5 लाख रुपये तक का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा मिलेगा. यह योजना सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में लागू होगी, जिससे लाखों लोग लाभान्वित होंगे.

योजना की मुख्य विशेषताएँ :

1. राज्यकर्मी, सेवानिवृत्त कर्मी और अधिवक्ता तथा उनके आश्रित इसमें शामिल होंगे. सबसे पहले सूबे के 1,62,000  राज्यकर्मियों को इस योजना से जोड़ा गया है. बाद में सेवानिवृत्त और अधिवक्ताओं के लिए सेवा बहाल कर दिया जाएगा.

2. 5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी.

3. सरकारी व सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज मिलेगा.

4. गंभीर बीमारियों के स्थिति में सरकार और insurence कंपनी विशेष कोष से 10 लाख तक का  इलाज इस योजना के अंतर्गत किया जाएगा 

5. अगर इलाज कि राशि किसी विशेष परिस्थितियों मे बढ़ जाती है तो , विभाग के अनुशंसा पर इसे unlimited कर दिया जाएगा. 

सरकार का मानना है कि इस योजना से लाखों परिवारों को आर्थिक राहत मिलेगी और उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित होगी.