टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : एक जिले के सबसे बड़े अधिकारी डीसी साहब ने करीब पांच सौ अफसरों और कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगा दी है. ऐसा उन्होंने जिले की जनता की ओर से लगातार मिल रही शिकायत के बाद किया है. आपको बताते चलें कि यह पूरा मामला पलामू जिले का है. डीसी शशि रंजन ने शिकायत के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 150 डॉक्टरों, एक दर्जन से अधिक बीडीओ और सीओ समेत करीब 500 बाबुओं का वेतन रोकने का आदेश दिया है. डीसी की ओर से यह कार्रवाई कर्मचारियों की ओर से बरती गई अनुशासनहीनता के कारण की गई है.

डीसी की ओर से सभी कर्मचारियों को बायोमीट्रिक से हाजिरी बनाने को अनिवार्य किया गया था. वेतन की प्रक्रिया भी केवल इसी आधार पर की जानी थी. लेकिन जब जांच की गई तो इसमें काफी खामियां मिलीं. इसके अलावा डीसी को लगातार जनता की ओर से शिकायत मिल रही थी कि कुछ अधिकारी और डॉक्टर समय का भी ख्याल नहीं रख रहे हैं. इन शिकायतों पर डीसी की ओर से लगातार नजर रखी जा रही थी.