TNP DESK- ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर सेल शुरू हो गई है. एक तरफ जहां आप अमेजॉन पर Great Summer Sale का फायदा उठा सकते हैं. वहीं दूसरी तरफ फ्लिपकार्ट ने भी Sasa Sale की शुरुआत कर दी है. बता दे कि दोनों ही प्लेटफार्म पर आज यानी 1 मई से सेल शुरू हो गई है. ऐसे में आप दोनों ही प्लेटफार्म से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज से लेकर मोबाइल फोन तक काफी कम रेट में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इस सेल में मिलने वाले खास ऑफर्स की डिटेल्स.

इस सेल की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको बैंकिंग ऑफर भी मिलेगा. अगर आप फ्लिपकार्ट से कोई सामान ले रहे हैं तो यहां आपको SBI के क्रेडिट कार्ड यूज करने पर 10% तक का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा और दूसरी सबसे अच्छी बात यह है कि अगर आप कोई सामान EMI पर लेते हैं तो उसमें भी आपको यह ऑफर एप्लिकेबल होगा. वहीं अमेजन की बात करें तो अमेजॉन HDFC बैंक के कार्ड पर 10% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रहा है.

किस प्रोडक्ट पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट 

फ्लिपकार्ट और अमेजॉन दोनों के ही सेल में आपको सबसे ज्यादा डिस्काउंट फोन पर मिलने वाला है. Samsung, OnePlus, Vivo और Realme  यह सभी के फोन आपको काफी कम कीमत पर मिलेंगे. लेकिन इस सेल में सबसे ज्यादा डिस्काउंट और अट्रैक्टिव डील्स की अगर बात करें तो वह iPhone पर है. इस सेल में आईफोन 15 काफी सस्ते में मिल रहा है. इसके अलावा लेटेस्ट आईफोन 16 और 16E भी भारी डिस्काउंट पर आपको मिलेगा.

अमेजन सेल में आईफोन 15 मॉडल जहां आपको 56,749 रुपये में मिलेगा वहीं ऐप्पल की साइट और ऑफलाइन में यही फोन  69,900 रुपये का मिलेगा. 

फोन के अलावा इन सभी प्रोडक्ट्स पर मिलेगा आकर्षक ऑफर

फोन के अलावा आप अमेजॉन और फ्लिपकार्ट के इस सेल पर हम एप्लीकेशंस पर भी अच्छी खासी डिस्काउंट पा सकते हैं.  कंप्यूटर एक्सेसरीज, इलेक्ट्रॉनिक्स, बिग अप्लायंसेज और किचन अप्लायंसेज के साथ कई प्रॉडक्ट्स आपको यहां आकर्षक कीमत पर मिलेगा. इसके साथ ही, अधिकांश प्रॉडक्ट्स पर ईएमआई ऑफर, एक्सचेंज ऑफर और बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. बता दे की एसी, कूलर, फैन यह सभी पर भी काफी ज्यादा डिस्काउंट मिल रहे हैं. जिस तरीके से बेतहाशा गर्मी पड़ रही है ऐसे में अगर आप भी यह सभी इलेक्ट्रॉनिक आइटम खरीदने की सोच रहे हैं तो आप एक बार फ्लिपकार्ट और अमेजन के इस साल को जरुर चेक करें.