दुमका (DUMKA) : हाल ही में के. राजू को झारखंड कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया है. प्रभारी बनाए जाने के बाद के. राजू इन दिनों झारखंड दौरे पर है. इसी कड़ी में वह रविवार को दुमका पहुंचे. उसके साथ प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, मंत्री दीपिका पांडे सिंह और पार्टी विधायक दल के नेता प्रदीप यादव भी मौजूद रहे.

राजनीतिक दल होने का मतलब सिर्फ चुनाव लड़ना नहीं, जनहित के लिए करें कार्य

प्रदेश प्रभारी ने दुमका परिसदन में मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि अब तक 18 जिलों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर समस्याओं से अवगत हुआ. कार्यकर्ताओं से जो फीडबैक मिला है उसके आधार पर एक चिंतन शिविर में विस्तृत रूप से उन समस्याओं के समाधान पर चर्चा होगी और उचित रास्ता निकाला जाएगा. उन्होंने कहा की कार्यकर्ताओं को स्पष्ट कहा गया है की झारखंड में आम पब्लिक से जुड़कर कार्य करें. पॉलिटिकल पार्टी होने के नाते पहली जिम्मेदारी यह है कि  झारखंड के लोगों से कैसे जुड़ा जाए. इसी मुद्दे पर पार्टी काम करेगी क्योंकि राजनीतिक दल होने का मतलब सिर्फ चुनाव लड़ना नहीं है.

भाजपा एक ऐसी पार्टी जो हर हथकंडा है अपनाती:  के. राजू

प्रदेश प्रभारी के राजू ने कहा कि संज्ञान में आया है कि पार्टी में कुछ मुद्दे पर एकता नहीं है.  कुछ शिकायतें भी प्राप्त हुई है. कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पार्टी में रहते हुए भाजपा को समर्थन दे रहे हैं. आम जनता के मुद्दों पर काम नहीं कर रहे हैं. पार्टी का फोकस ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्यवाही करना होगा. उन्होंने कहा कि अहमदाबाद में पार्टी नेता राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं की बैठक में स्पष्ट रूप से कहा कि गुजरात में कांग्रेस पार्टी में दो वर्ग है. एक कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ा है तो दूसरे लोग बीजेपी के स्लीपर सेल के रूप में काम कर रहे हैं. प्रदेश प्रभारी ने कहा कि यह मुद्दा सिर्फ गुजरात का नहीं बल्कि अन्य राज्यों पर भी लागू होता है, क्योंकि बीजेपी ऐसी पार्टी है जो हर हथकंडा अपने की कोशिश में लगी है. झारखंड में भी इस मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी ध्यान रखेगी. जो पार्टी के हित में काम नहीं किया उसे उचित स्थान नहीं मिलेगा.

महिला लीडर को प्रमोट करेगी पार्टी, युवाओं पर भी है ध्यान

प्रदेश प्रभारी के राजू को ने कहा कि कांग्रेस का फोकस इस मुद्दे पर है कि हमारे कार्यकर्ता पब्लिक के बीच जाकर कम करें. झारखंड प्रभारी बनाए जाने के बाद उनका पूरा ध्यान झारखंड और यहां की समस्याओं पर केंद्रित है. गांव और प्रखंड स्तर के कार्यकर्ता आम लोगों की समस्याओं को विधायक के समक्ष रखेंगे और विधायक उन मुद्दों को सदन में उठाएंगे ताकि आम लोगों की समस्याओं का समाधान हो और लोग पार्टी से जुड़े. उन्होंने कहा कि झारखंड में महिला नेत्री को प्रमोट किया जा रहा है ताकि आने वाले चुनाव में वह मजबूती के साथ न केवल चुनाव लड़े बल्कि चुनाव जीतने में भी सफल हो. इसके साथ ही युवाओं पर भी पार्टी का ध्यान है. उन्होंने कहा कि एक मिशन के तहत आदिवासी, दलित और ओबीसी लीडर को भी पार्टी आगे बढ़ने का मौका देगी.

राहुल गांधी के बयान का मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने किया स्वागत

ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने राहुल गांधी के वक्तव्य का स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस होना और कांग्रेसी होना दोनों दो विषय है. राहुल गांधी के बयान से हर कार्यकर्ता को ऊर्जा मिली है. अगर किसी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाती है तो हम उसका स्वागत करते हैं, क्योंकि इससे कार्यकर्ताओं का मनोबल काफी बढ़ेगा. पार्टी का यह निर्णय स्वागत योग्य है.

मंत्री ने राज्य में गिरती कानून व्यवस्था पर दिया बयान

राज्य में गिरते कानून व्यवस्था के मुद्दे पर मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा की घटनाएं कोई भी हो दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार का भी यह प्रयास है की घटना घटित ना हो, इसके बावजूद घटना घटने के बाद सरकार का क्या रुख है यह महत्वपूर्ण है. सरकार इस पर पैनी नजर रखी हुई है. घटना होने के बाद प्रशासन अपना काम करती है. पुलिस अनुसंधान कर मामले को कोर्ट तक पहुंचती है ताकि दोषी को उचित सजा मिल सके.

रिपोर्ट-पंचम झा