टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव की शनिवार को हुई हत्या के बाद से केरेडारी कोल माइंस से कोयले का डिस्पैच पूरी तरह से बंद कर दिया गया हैं. घटना के दूसरे दिन भी माइंस इलाके में सन्नाटा पसरा रहा. इसके अलावा बसरिया स्थित साइड कार्यालय का भी कामकाज भी बंद कर दिया गया है. इधर, घटना के बाद एनटीपीसी के अधिकारी रोहित पाल की शिकायत पर कटकमदाग थाना में हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया है. इसमें अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में अबतक चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. सभी से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.

ऑफिस जाते समय हुआ था हमला

शनिवार की सुबह वे हजारीबाग स्थित अपने घर से कंपनी की गाड़ी से ऑफिस जाने के लिए निकले थे. इसी दौरान कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतहा चौक के पास बाइक सवार अपराधियों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर गोली मार दी.

प्रशासन पर उठ रहे सवाल

उन्हें तुरंत आरोग्य अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अपराधियों ने तीन गोलियां मारी. बताया जाता है कि कुमार गौरव नालंदा बिहार के रहने वाले थे. एनटीपीसी अधिकारी की हत्या के बाद प्रशासन पर भी बड़े सवाल उठ रहे हैं.