बेतिया(BETTIAH): पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के परसा गांव में सोमवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई. जहां उत्तर प्रदेश के मेरठ से आए दो नागा साधुओं ने सीएसपी संचालक को चकमा देकर 52 हज़ार रुपये की लूटपाट की, लेकिन ग्रामीणों की सूझबूझ और पुलिस की तत्परता से दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए.
ऐसे अंजाम दी लूट
जानकारी के अनुसार, सुबह लगभग 9 बजे सीएसपी संचालक अरमान आलम से दोनों साधुओं ने बातचीत के दौरान चकमा देकर लगभग 52 हज़ार रुपये लूट लिए. इसके बाद वे अपनी ऑल्टो कार से फरार होने लगे.
ग्रामीणों का साहस
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों और संचालक ने हिम्मत दिखाते हुए साधुओं का पीछा किया। भगदड़ के दौरान उनकी गाड़ी कई बार दुर्घटनाग्रस्त होने से बची.अंततः मझौलिया स्थित रेलवे गुमटी संख्या 83 बंद मिलने के कारण उनकी गाड़ी रुक गई.
पुलिस ने दबोचा
इस बीच पुलिस को सूचना दी गई. थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई कर दोनों आरोपियों को मौके से दबोच लिया.सीएसपी संचालक ने थाने में आवेदन देकर पूरे मामले की पुष्टि की है थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और दोनों साधुओं को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है.
चर्चा का विषय
दिनदहाड़े साधुओं के वेश में लूट की इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते पुलिस कार्रवाई नहीं करती तो आरोपी फरार हो सकते थे.
Recent Comments