रांची(RANCHI): जेएमएम के महासचिव सह केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने सोमवार को एक बड़ा बयान दिया था. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बीजेपी के 16 विधायक हमारे संपर्क में है. इसमें से एक भाजपा के बड़े नेता भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी उनको शामिल करने पर विचार कर रही है.
दरअसल, बीते रविवार को खबर आ रही थी सत्ता में जेएमएम की सहययोगी दल कांग्रेस के 10 से ज्यादा विधायक के फोन Switch Off आ रहे हैं. इसके अलावा खबरें ये भी थी कि सभी नेता बीजेपी के संपर्क में हैं और दिल्ली पहुंचे हुए हैं. इसके अलावा हुसैनाबाद विधायक कमलेश सिंह और जेएमएम विधायक लोबिन हेंमब्रम भी सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
बीजेपी ने जेएमएम पर कसा तंज
जेएमएम के बयान पर बीजेपी विधायक दल के नेता और विधायक बाबूलाल मरांडी ने तंज कसते हुए कहा है कि ‘सबको पता है कि वंशवाद के बुनियाद पर अयोग्य के हांथो में सत्ता जाने से हुए चौतरफ़ा लूट के चलते “झारखंड माल मुद्रा पार्टी” एक डूबता हुआ जहाज़ है? इसकी सवारी भला कौन करना चाहेगा? जो अपने और सहयोगी अभी इनके डूबते जहाज़ पर सवार हैं, अगर ये उन्हें ही बचा लें तो यह बड़ी उपलब्धि होगी.
वहीं, बीजेपी गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि ‘झामुमो के महासचिव पंकज के जेल जाने के बाद पार्टी बौखला गई है. झामुमो के 21 विधायक ने बग़ावत कर दी है. मुख्यमंत्री के परिवार में ही बग़ावत है, इसलिए ख़याली पुलाव बना रहे हैं, भाजपा चोरों की जमात व भ्रष्टाचारी पार्टी से लड़ रही है. भाजपा के ऑफिस का मच्छर भी झामुमो से नफ़रत करता है.

Recent Comments