रांची(RANCHI): झारखंड भाजपा के विधायकों ने झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र के पहले दिन सदन के बाहर विरोध किया. पार्टी के सभी विधायक सीढ़ी पर बैठ गए और सरकार और उनके सहयोगी दल कांग्रेस पर हमला बोला. दरअसल, भाजपा कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति को दिए गए विवादित बयान के खिलाफ और झारखंड में स्कूलों के आगे उर्दू लगाने का विरोध कर रही है.
वहीं, इस दौरान भाजपा विधायकों ने कांग्रेस और हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भाजपा ने आरोप लगाया कि सरकार राज्य के स्कूलों का इस्लामीकरण करना चाहती है.
महिलाओं का सम्मान नहीं जानती कांग्रेस
भाजपा विधायक नीरा यादव ने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष खुद महिला है. लेकिन उनके नेता और सांसद महिलाओं का सम्मान करना नहीं जानते हैं. यह कांग्रेस के लिए दुर्भाग्य की बात है.
राज्य सरकार सभी मोर्चा पर विफल
भाजपा विधायक भानुप्रताप शाही ने कहा कि हेमंत सरकार राज्य को इस्लामीकरण की ओर ले जा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य के स्कूलों में रविवार की जगह शुक्रवार को अवकाश दिया जा रहा है. ऐसा किसके सह पर हो रहा है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार सभी मोर्चा पर विफल साबित हुई है.

Recent Comments