रांची (RANCHI) : मानसून सत्र 29 जुलई से शुरू हो रहा है. इसको लेकर झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष  रबीन्द्र नाथ महतो ने कल सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, जिसमें भाजपा के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी शामिल नहीं हुए थे. जबकि सभी दलों ने अपनी उपस्थिति  दर्ज कराई थी. कहा गया था कि बाबूलाल को नेता प्रतिपक्ष की मान्यता नहीं देने के कारण भाजपा ने बैठक से दूरी बनाई थी. लेकिन आज इसकी सप्ष्ट वजह सामने आई है. दरअसल बाबूलाल कोराना पॉजेटिव हो गए हैं.

शुक्रवार से मॉनसून सत्र का होगा आगाज 

अब साफ है कि मॉनसून सत्र में बाबूलाल शामिल नहीं हो सकेंगे. लेकिन भाजपा हमलावर जरूर रहेगी. मजबूत रणनीति के साथ भाजपा सरकार को घेरने की तैयारी में जुट चुकी है. राज्य में ईडी की कार्रवाई, और सीएम के करीबियों पर लगातर कसती शिकंजा को भाजपा निशाना बना सकती है. साथ ही राज्य में अवैध खनन, और बिगड़ी हुई विधि व्यवस्था पर भी बीजेपी सरकार पर निशाना साधेगी.