रांची (RANCHI) - भाजपा विधायकों ने "घर-घर तिरंगा अभियान" के तहत राजधानी में निकाली मोटरसाइकिल तिरंगा रैली . भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में सभी विधायकों ने राजधानी में मोटरसाइकिल तिरंगा रैली निकाली. रैली मोरहाबादी स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा से प्रारंभ हुई एवं बिरसा चौक स्थित बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर समापन हुआ.


विधायकों ने भगवान बिरसा मुंडा प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कर समापन किया

सभी विधायकों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कर रैली का शुभारंभ  हुआ. रैली मेन रोड, हिनू चौक होते हुए बिरसा चौक जाकर समाप्त हुई.वहाँ सभी विधायकों ने भगवान बिरसा मुंडा प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कर समापन किया.

गौरव और स्वाभिमान के इस प्रतीक को घर घर तक पहुंचा कर हम आज़ादी के अमृत महोत्सव को सफल बनाएंगे

इस मौके पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि तिरंगा एक माध्यम है.हम सब को एक सूत्र में बांधने का. उन्होंने कहा कि हमारे गौरव और स्वाभिमान के इस प्रतीक को घर घर तक पहुंचा कर हम आज़ादी के अमृत महोत्सव को सफल बनाएंगे.

उन्होंने कहा कि विजयी विश्व तिरंगा प्याराझंडा ऊंचा रहे हमारा

 आत्मगौरव का बोध कराता हमारा तिरंगा हमारी राष्ट्रीयता, हमारी अस्मिता की पहचान है. हर घर तिरंगा अभियान इसी स्वाभिमान को जागृत करने का अभियान है.

सभी विधायकों ने लिया हिस्सा 

रैली में शामिल होने वालों में विधायक बिरंची नारायण,अनंत ओझा, नीलकंठ सिंह मुंडा, रामचंद्र चंद्रवंशी, सीपी सिंह, अमर बाउरी, रणधीर सिंह, नीरा यादव, भानू प्रताप शाही, केदार हाजरा, आलोक चौरसिया, अपर्णा सेन गुप्ता, पुष्पा देवी, मनीष जायसवाल, नवीन जायसवाल, अमित यादव, अमित मंडल, किशुन दास, कोचे मुंडा, शशि भूषण मेहता, जेपी पटेल, समरी लाल, राज सिन्हा,नारायण दास सहित शामिल हैं