रांची(RANCHI) : झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र का आज दूसरा दिन है. दूसरे दिन की पहले पाली में वित्त मंत्री ने अनुपूरक बजट पेश किया था. वहीं, दूसरी पाली में सुखाड़ और अकाल पर बात होनी थी. मगर, दूसरी पाली शुरू होते ही बीजेपी ने हंगामा शुरू कर दिया और कुछ देर बात सदन की कार्यवाही से वॉकआउट कर दिया.
दरअसल, दूसरी पाली के दौरान जैसे ही सत्ता पक्ष अपना जवाब दाखिल करने लगा, उसी दौरान भाजपा ने हंगामा किया. उनका कहना है कि सरकार बिना चर्चा किए राज्य में अकाल घोषित करे. बीजेपी का कहना है कि हम जनता के जनप्रतिनिधि है तो हमारा काम है जनता की परेशानियों को सरकार तक पहुंचाना. फिलहाल आज की कार्यवाही से भाजपा ने वॉकआउट कर दिया है.

Recent Comments