साहिबगंज: जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के महाराजपुर मीना बाजार में पुरानी विवाद को ले कर दो पक्षों में जमकर मारपीट व पत्थरबाजी हुई. हालांकि घटना के बाद पीड़ित कृष्ण मंडल ने तालझारी थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है.

घायल कृष्ण मंडल के द्वारा दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि एक मई को करीब तीन बजे वह अपने घर मीनाबाजार लौट रहे थे, तभी अचानक गोदाम के समीप गांव के ही गौतम मंडल, नितीश कुमार मंडल, बिनोद शर्मा, प्रताप शर्मा, नन्दु मंडल ने धारदार चाकू, लोहे की रड और लाठी से जान मारने की नीयत से हमला कर दिया. कृष्णा ने बताया कि जान से मारने की नियत से गौतम मंडल ने उसके ऊपर चाकू से हमला किया. साथ ही साथ नितीश मंडल ने भी उनके ऊपर हमला किया. जिससे वे काफी घायल हो गए. इसके बाद घायल अवस्था में परिजनों कृष्णा को थाना लेकर पहुंचे जहां से इलाज के लिए उन्हें तालझारी अस्पताल ने भर्ती कराया. फिर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए साहिबगंज रेफर कर दिया गया. 

थाना प्रभारी ने क्या कहा 

इधर घटना को लेकर तालझारी थाना प्रभारी नितेश पांडे ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से थाना को लिखित शिकायत मिला है. फिलहाल घटना से जुड़ी एक-एक कड़ी को जोड़कर पुलिस के द्वारा छानबीन की जा रही है. दोषियों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी.