गिरिडीह(GIRIDIH):  गिरिडीह के गांवा थाना इलाके के धर्वेनावाडीह के घने जंगल में मंगलवार की सुबह लापता युवक आनंद यादव का शव मिला. इसके बाद तो इलाके में कोहराम मच गया. जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन भी घटनास्थल पहुंचे, तो अरविन्द का शव देख कर बिलख उठे. वही जानकारी मिलने के बाद गांवा थाना प्रभारी अभिषेक सिंह भी पुलिस जवानो के साथ घटनास्थल पहुंच कर जांच में जुट गए.

पुलिस की जांच में स्पष्ट हुआ कि धर्वेनावाडीह निवासी अरविन्द यादव के 21 साल के बेटे आनंद यादव की हत्या की गई है. हत्या के आरोपी ने दर्दनाक तरीके से गर्दन काट कर आनंद को मौत के घाट उतार दिया है.

जानकारी के अनुसार मृतक 12 जुलाई की रात से घर से लापता था, जबकि दूसरे दिन 13 जुलाई को मृतक आनंद के पिता अरविन्द द्वारा थाना में लिखित आवेदन दिए जाने की बात सामने आई थी.  हत्या के कारणों का खुलासा तो नहीं हुआ है. लिहाजा, पुलिस ने संदेह के आधार पर जिस आरोपी को दबोचा है. उससे पूछताछ की जा रही है.