देवघर (DEOGHAR) : देवघर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां अज्ञात अपराधियों ने प्रधानाध्यापक (52 वर्षीय संजय दास) की बम फेंक कर हत्या कर दी है. घटना उस वक्त हुई जब संजय दास स्कूल से बायोमेट्रिक्स कराकर लौट रहे थे. मृतक देवघर के मधुपुर थाना क्षेत्र के महुआडाबर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक थे. संजय दास जब स्कूल में हाजिरी लगाने के बाद स्कूटर से कहीं जा रहे थे, तभी पिपरासोल के पास घात लगाए अपराधियों ने उन पर बम से हमला कर दिया. बमबाजी की घटना में संजय दास की मौके पर ही मौत हो गई.
बम धमाके की आवाज सुनकर इलाके के लोग मौके पर पहुंचे और थाने को सूचना दी. मधुपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान शुरू कर दिया. सवाल यह उठता है कि प्रधानाध्यापक हाजिरी लगाने के बाद स्कूल से क्यों चले गए. दूसरी तरफ अपराधियों को यह सूचना कैसे मिली कि संजय दास स्कूल से चले गए हैं. क्या संजय दास की किसी से दुश्मनी थी या कुछ और, ऐसे सवालों के जवाब पर लोगों में चर्चा हो रही है. अब देखना होगा कि पुलिस इस घटना में क्या कार्रवाई करती है या सरकार क्या कार्रवाई करती है? इधर, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Recent Comments