रांची(RANCHI) ढाई साल के बाद हेमंत मंत्रिमंडल में फेरबदल होने जा रहा है, कई मंत्रियों के दिन पूरे हो रहे हैं यानी उनकी कुर्सी जा रही है. कुछ के विभाग भी बदल सकते हैं.यह इस समय झारखंड की सबसे ब्रेकिंग खबर है जो 'न्यूज़पोस्ट डॉट इन' दे रहा है. सब कुछ सामान्य रहा तो यह फेरबदल होने जा रहा है.

     
कांग्रेस कोटे के तीनों मंत्री पद गंवा सकते हैं

 विश्वस्त सूत्रों के अनुसार विधानसभा के मानसून सत्र के समापन के बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल होगा. इसकी तैयारी चल रही है.कई मंत्रियों की कुर्सी खतरे में है.कांग्रेस कोटे के तीनों मंत्री पद गंवा सकते हैं.
          
प्रभारी अविनाश पांडे से इस संबंध में चर्चा हो चुकी है

कांग्रेस कोटे के मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव बादल पत्रलेख और बन्ना गुप्ता बदले जा सकते हैं.झारखंड के प्रवास पर आए झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे से इस संबंध में चर्चा हो चुकी है.
            
कांग्रेस कोटे से महिला को मंत्री बनाया जा सकता है

झारखंड मुक्ति मोर्चा के कोटे से बने मंत्री के विभाग बदले जा सकते हैं.विश्वस्त सूत्रों के अनुसार कांग्रेस कोटे से महिला को मंत्री बनाया जा सकता है. इस संबंध में अंतिम निर्णय होना बाकी है.


6 अगस्त को शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में हो सकता है!

झारखंड मुक्ति मोर्चा कोटे से बने मंत्री चंपई सोरेन, मिथिलेश ठाकुर के विभाग में फेरबदल हो सकता है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राजभवन को संभवत 1 दिन पहले नये मंत्रियों की सूची भेज देंगे. ताजा जानकारी के अनुसार 6 अगस्त को शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में हो सकता है.