जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर से बड़ी खबर आ रही है, जहां बिष्टुपुर थाना अंतर्गत धातकीडीह रोड पर अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. घटना के बाद व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान शिवम घोष के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार शिवम घोष बिष्टुपुर थाना अंतर्गत धातकीडीह रोड पर खड़ा था तभी स्कूटी सवार अज्ञात अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए. युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही बिष्टुपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी.
Breaking : दिनदहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा जमशेदपुर, बीच बाजार में युवक की गोली मारकर हत्या, लोगों में दहशत का माहौल
जमशेदपुर से बड़ी खबर आ रही है, जहां बिष्टुपुर थाना अंतर्गत धातकीडीह रोड पर अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. घटना के बाद व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान शिवम घोष के रूप में हुई है.

Recent Comments