टीएनपी डेस्क (Tnp desk):- आज शाम सर्किट हाउस से  एय़रपोर्ट के लिए बस से जेएमएम और कांग्रेस विधायक निकले थे. सभी एयरपोर्ट पहुंच गए थे. सभी अपने सीट पर भी बैठ चुके थे . कोई सेल्फी ले रहा था तो कोई वीडियो बना रहा था.फ्लाइट में बैठने के बाद एयरहोस्टेज सभी को अपनी कुर्सी की पेटी बांधने की सलाह दे रही थी. लेकिन फिर इसी बीच सूचना आई की फ्लाइट उड़ान नहीं भर सकती. क्योंकि इस वक्त रांची का मौसम काफी खराब है. घना कोहरा छाया हुआ है. ऐसे में फ्लाइट का उड़ान भरना संभव नहीं है. लो विजिबिलिटी के कारण सभी विधायकों को चार्टर प्लेन से उतरना पड़ा. इसलिए जितने भी विधायक आज हैदराबाद जा रहे थे अब वे सभी लौटकर फिर से सर्किट हाउस आ रहे हैं

बता दें कि आज हैदराबाद जाने के लिए  रांची एयरपोर्ट पर दो चार्टर प्लेन लगी हुई थी. बताया जा रहा था कि हैदराबाद के रामो जी फिल्म सिटी में सभी को ठहराया जाएगा. 43 विधायकों में 38 विधायक एक साथ रवाना हुए थे.  5 विधायक यहीं थे .

आपको बता दे हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद झारखंड में सियासी उथल-पुथल दिनभर रही. चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता कल ही चुना लिया गया था. आज राज्यपाल से चंपई ने मुलाकात भी की . सरकार बनेगी या फिर राष्ट्रपति शासन लगेगी संशय की स्थिति बनीं हुई है. राज्यपाल ने कल सारी बाते क्लियर करने की बात कही. लिहाजा, अभी सरकार बनाने पर सस्पेंश कायम है.
यहां सवाल उठ रहा है कि क्या झारखंड में कुछ बड़ा राजनीतिक खेल हो सकता है . विधायकों को दूसरे पाले में जाने की आशंका या डर को देखते हुए पहले जेएमएम और कांग्रेस विधायकों को सर्किट हाउस में रुकवाया गया था. इसके बाद हैदराबाद जाने की चर्चा थी . JMM और कांग्रेस विधायकों को फ्लाइट से हैदराबाद ले जाया जा रहा था. लेकिन अब खराब मौसम के कारण इनका उड़ान भर पाना संभव नहीं हो पाया.