रांची (RANCHI) : राजधानी रांची में दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना हुई है. इससे सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर से सवाल उठने लगे हैं. आपको बता दें कि शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े 10 बजे बदमाशों ने बरियातू रोड स्थित सेंट्रल अकादमी स्कूल के पास बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी.

सूचना के बाद पहुंची बरियातू थाने की पुलिस ने घायल को रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. जिस व्यक्ति को गोली मारी गई है उसकी पहचान कोयला व्यवसाई विपिन मिश्रा के रूप में हुई है. फिलहाल सीसीटीवी के माध्यम से पुलिस अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है.