रांची (RANCHI): झारखंड सरकार का पहला पूर्ण बजट सदन में पेश किया गया. 1,45, 400 करोड़ का बजट वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने पेश किया है. बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री ने अपने सम्बोधन में शायराना अंदाज में विपक्ष पर हमला बोला. कहा कि शर्तो पे तेरे बिकने से इंकार कर दिया तब मुझे ताकत पता चली. हम जिस गति से चले उस गति को पाएंगे, आप फूल सूंघते रहे तो किस गति से जायेंगे.
बजट पेश करने से पहले राधा कृष्ण किशोर ने सबसे पहले उन्होंने सभी शहीदों को श्रधांजलि दी है. उन्होंने कहा कि जब आर्थिक रुप से राज्य मज़बूत होगा तब ही हमें आज़ादी मिलती है. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार राज्य को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए काम कर कर रहे है.
Recent Comments