रांची (RANCHI) : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और विधायक बाबूलाल मरांडी ने विधानसभा में पथ निर्माण विभाग से संबंधित प्रश्न उठाते हुए 2020-21 से 2024-25 तक हस्तांतरित सभी पदों की सूची मांगी. साथ ही उन्होंने उन सड़कों की सूची भी मांगी, जो पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित हो चुकी हैं. हालांकि विभाग की ओर से दिए गए लिखित जवाब में सूची संलग्न करने की बात कही गई, लेकिन सूची उपलब्ध नहीं कराई गई.

इस पर नाराजगी जताते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सभी विधायकों को इस जानकारी का अधिकार है, लेकिन विभाग गुमराह करने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने इसे गलत परंपरा बताते हुए सदन से इस पर संज्ञान लेने की मांग की. मंत्री सुदिव्य सोनू ने जवाब देते हुए कहा कि सरकार की मंशा कुछ छिपाने की नहीं है, सूची नहीं मिलना गलती है, इसे उपलब्ध कराया जाएगा. डीपीआर तैयार कर लिया गया है, विभाग से अनुरोध किया गया है. कहा कि यह लिपिकीय त्रुटि हो सकती है और जल्द ही पूरी सूची सभी सदस्यों को उपलब्ध करा दी जाएगी.