रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन से ही विपक्ष सरकार पर हमलवार रही. राज्यपाल के अभिभाषण और शोक प्रकाश के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. लेकिन भाजपा ने सरकार पर आरोप लगाया कि झूठा अभिभाषण राज्यपाल से पढ़वाया गया है. कोई भी योजना पूरी नहीं है, उसका भी जिक्र किया गया है. वहीं सत्ता पक्ष ने पलटवार करते हुए कहा कि अडानी-अंबानी की के अलावा भाजपा को कई और बात सुनाई नहीं देती, इसी वजह से परेशान है और सवाल उठा रही है.
भाजपा विधायक सतेन्द्र नाथ तिवारी ने कहा कि झारखंड सरकार ने झूठा अभिभाषण राज्यपाल से पढ़वा दिया है. नल-जल का जिक्र किया गया. लेकिन इसमें घोटाला कितना हुआ है यह भी बताने की जरूरत है. झारखंड में जितनी भी अधूरी योजना है उसका भी जिक्र किया गया है. पूरी तरह से अभिभाषण में जो लिखा था वह एक प्रतिशत भी सही नहीं है.
वहीं इसपर पलटवार करते हुए कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि भाजपा को पेट में दर्द इस लिए हो रही है क्योंकि अभिभाषण में कही भी अडानी और अंबानी का नाम नहीं था. इस सरकार में आदिवासी अल्पसंख्यक दलित की बात होती है उनका काम किया है. सरकार अपने वादे के मुताबिक काम कर रही है.
रिपोर्ट-समीर
Recent Comments