रांची (RANCHI): झारखंड विधानसभा में वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर आज वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगे. बजट को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बजट में महिला एवं बाल विकास सामाजिक सुरक्षा और ग्रामीण विकास को प्राथमिकता मिलेगी. बजट पेश करने से ठीक पहले वित्त मंत्री राजभवन पहुंच गए हैं. राजभवन में वित्त मंत्री बजट की पहली प्रति राज्यपाल संतोष गंगवार को सौंपेंगे.
अगर बजट का बात करें तो इस बार के बजट आकार में सात से 10 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. बता दें कि वर्ष 2024-25 में झारखंड का बजट आकार 1 लाख 28 हजार 900 करोड़ रुपये था. इस हिसाब से इस बार का बजट करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपये रहने की संभावना है. शुक्रवार को सदन में 5508 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पारित किया गया. वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट मंईयां सम्मान योजना के कारण महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए अधिक धन राशि का आवंटन किए जाने की संभावना है.
सरकार को मंईयां सम्मान के तहत 18 से 50 वर्ष की महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये और पेंशन योजना के लाभार्थियों को 1,000 रुपये देने हैं. इसके लिए आय और व्यय में संतुलन बनाना वित्त मंत्री के लिए बड़ी चुनौती होगी. वित्त मंत्री ने स्पष्ट किया है कि कर चोरी रोककर राजस्व बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा. उनके अनुसार इससे 7,000-8,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय हो सकती है, जिससे आम लोगों पर कर का नया बोझ नहीं पड़ेगा. साथ ही बजट में ग्रामीण अर्थव्यवस्था और सामाजिक विकास को प्राथमिकता दी जाएगी.
Recent Comments