रांची (RANCHI) : झारखंड विधानसभा बजट सत्र के दौरान विपक्ष बालू की लूट के सवाल से सरकार को घेर रही है. आरोप लगाया है कि नदी से बालू के लिए प्रति ट्रैक्टर ₹1500 थाना को देना पड़ता है. बिना सेटिंग के गाड़ी नहीं चल सकती है, नतीजा है कि अपना बालू होते हुए भी 4000 से ₹5000 ट्रैक्टर बालू खरीदना पड़ रहा है
डुमरी विधायक जयराम महतो ने कहा कि बिना थाना को मैनेज किए कोई भी काम नहीं होता. कोयला हो या बालू सभी में प्रति गाड़ी थाने का कमीशन फिक्स होता है. अब यह पैसा कहां तक जाता है, इसका जवाब सरकार को देना चाहिए. लोगों ने बड़े ही उम्मीद के साथ बड़ा जनादेश देकर सरकार बनाया है, लेकिन किस तरह से अब जनता परेशान हो रही है उसके मामले हर दिन सामने आते हैं.
भाजपा विधायक शशि भूषण मेहता ने कहा कि नदी से बालू निकालने के लिए पहले थाना को ₹1500 हर ट्रैक्टर पर देना पड़ता है, इसमें भी गाड़ी गिने-चुने लोगों की ही चलती है जिनका रसूख बड़ा है पर सेटिंग के दम पर बालू की कालाबाजारी थानेदार के साथ मिलकर करते हैं.
Recent Comments