रांची (RANCHI) : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के आठवें दिन प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक ने सरकार से विधवा, विकलांग और वृद्धा पेंशन की राशि ₹2500 देने की मांग की. विधायक का मानना है की वृद्धा, विकलांग और विधवा को सबसे अधिक जरूरत होती है. उन्हें पेंशन की राशि बढ़ाने की जरूरत है.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सदन में सरकार का ध्यान इस और खींचने की कोशिश की गई है कि वृद्धा, विधवा और विकलांग को ₹2500 दिया जाए. उन्हें इस उम्र में सबसे अधिक जरूरत होती है, लेकिन सरकार इस दिशा में कोई पहल नहीं कर रही है.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मंईयां योजना को पूरा करने के लिए तमाम पेंशन को रोक दिया गया है, आखिर सरकार किस तरह से काम कर रही है. उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के जरिए सरकार से आग्रह किया है कि सभी पेंशनधारियों की पेंशन की रकम को बढ़ा दी जाए, जिससे उनकी जिंदगी बेहतर तरीके से चल सके.
Recent Comments