रांची (RANCHI) : झारखंड ने 1.36 हजार करोड़ पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जेएमएम के स्थापना दिवस में फिर हुंकार भरा कि झारखंड से कोयला की ढुलाई बंद कर देंगे. इसपर विपक्ष हमलावर हुई तो जयराम महतो ने इसे राजनितिक बयान बता दिया.
डुमरी विधायक जयराम महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सिर्फ राजनितिक बयान बाजी कर रहे है. अगर कोयला की ढुलाई रोकनी है तो साथ चलिए कोयला खदान को बंद कर देंगे. झारखंडी होने के नाते वह खुद एक खदान पर बैठेंगे. लेकिन मुख्यमंत्री को ऐसा नहीं करना है. उन्हें सिर्फ बयान देकर सुर्खियों में रहने की आदत हो गयी है. जब मुख्यमंत्री धनबाद में होते है तो कुछ बोलते है गिरिडीह में रहते है तो कुछ और बयान देते है, लेकिन रांची आने के बाद बदल जाते है. आखिर कब तक ऐसे राजनीतक के लिए झारखंड की जनता को बेवकूफ बनाते रहेंगे.
इसपर मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि झारखण्ड का बकाया है और इसे हर हाल में केंद्र को वापस देना होगा. इसके लिए सदन से लेकर सड़क तक आवाज़ बुलंद करेंगे.
Recent Comments