रांची (RANCHI) : बजट सत्र के दौरान सदन में मंत्री और विधायक आपस में भीड़ गए. मंईयां योजना से शुरू हुआ हंगामा 15 लाख तक पहुंच गया और सदन में भाजपा विधायक ने इस्तीफा देने की बात कह डाली. दरअसल सदन के अंदर मंत्री इरफ़ान अंसारी ने भाजपा के सवालों का जवाब देते हुए 15 लाख पर सवाल पूछ लिया. पूछा की केंद्र सरकार सभी के खाते में 15 लाख कब भेजेगी. इसपर भाजपा विधायक सीपी सिंह ने खड़े होकर इसपर जवाब दिया और कहा कि अगर कहीं भी मेनोफेस्टो में 15 लाख का जिक्र होगा तो वह इस्तीफा दे देंगे, और अगर बात गलत निकली तो सदन में ही बताये की मंत्री इस्तीफा देंगे.