रांची (RANCHI) : झारखंड में बालू की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है. अब इस मुद्दे पर विपक्ष सदन के अंदर सरकार से सफल पूछ रही है कि आखिर राज्य के लोगों को बालू कब मिलेगा. यहां तक कि एक विधायक ने सदन में कहा कि उन्हें दो हाईवा बालू की जरूरत है, कोई दिलवा दे तो बड़ा एहसान हो जाएगा.
रांची विधायक सीपी सिंह ने प्रश्न काल में सवाल पूछा कि राज्य में बालू की किल्लत है, टेंडर नहीं हो रहा है. जनता परेशान है और कालाबाजारी जमकर हो रही है, आखिर इसका समाधान कैसे होगा? पिछली सरकार से इस सरकार में टेंडर की प्रक्रिया में कोई पहल नहीं की गई. एक ट्रैक्टर बालू के लिए लोगों को बिहार जाना पड़ता है. बिहार से रांची लाकर बालू बेचा जा रहा है, जिसकी कीमत आसमान छू रही है, आखिर बालू की किल्लत को सरकार कब दूर करेगी.
Recent Comments