पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने दो वोटर आईडी रखने के मामले में चुनाव आयोग द्वारा भेजे गए नोटिस पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "मैं संवैधानिक पद पर हूं और कानून का पालन करने वाला व्यक्ति हूं. मुझे चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है और मैं उसका हर परिस्थिति में जवाब दूंगा."
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को निर्वाचन आयोग ने भेजा नोटिस
बता दें कि बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा पर दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों लखीसराय और पटना के बांकीपुर में मतदाता के रूप में पंजीकृत होने का आरोप लगा है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया कि सिन्हा के पास दो EPIC नंबर हैं और उम्र में भी अंतर है. तेजस्वी ने इसे धोखाधड़ी बताते हुए FIR की मांग की.
चुनाव आयोग ने इस मामले में नोटिस जारी कर 14 अगस्त तक जवाब मांगा है
वही विजय सिन्हा ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने अप्रैल 2024 में बांकीपुर से नाम हटाने और लखीसराय में जोड़ने के लिए आवेदन किया था, लेकिन प्रशासनिक गलती से उनका नाम बांकीपुर की मसौदा सूची में रह गया। उन्होंने कहा कि वे सिर्फ लखीसराय से ही मतदान करते हैं और तेजस्वी यादव जनता को गुमराह कर रहे हैं.
Recent Comments