धनबाद(DHANBAD) : झारखंड हो या बिहार, जाति जनगणना का क्रेडिट लेने के लिए होड़ मची हुई है. झारखंड में भी भाजपा के नेता कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री ने बहुत बड़ा निर्णय लिया है. इससे केवल फायदे ही फायदे है. इस निर्णय का झारखंड में सत्ताधारी झामुमो ने भी स्वागत किया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा का कहना है कि यह विपक्ष की नैतिक जीत है. विपक्ष ने जाति जनगणना को लेकर लगातार संघर्ष किया. जिन राज्यों में विपक्ष की सरकार है, इसे लागू भी किया गया. झारखंड के राजद नेताओं का कहना है कि विपक्ष की मांग के आगे केंद्र सरकार को झुकना पड़ा. झारखंड में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि केंद्र सरकार ने जाति जनगणना कराने का फैसला लिया है.
राहुल गांधी को भी क्रेडिट देने की होड़
यह राहुल गांधी के संघर्ष और आम लोगों की जीत है. राहुल गांधी ने इस मुद्दे को लेकर पूरे देश को जागृत किया. वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि केंद्रीय कैबिनेट के द्वारा पूरे भारत में जातिगत जनगणना कराने का फैसला सराहनीय कदम है. अब वोट बैंक की नहीं, वास्तविक सामाजिक न्याय की बात होगी. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि जाति जनगणना का निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा लिया गया, एक ऐतिहासिक और दूरदर्शी कदम है.
झारखंड भाजपा बोली-इससे सामाजिक न्याय को मजबूती मिलेगी
यह फैसला देश के हर वर्ग को उसकी वास्तविक सामाजिक और आर्थिक स्थिति के आधार पर योजनाओं का लाभ दिलाने की दिशा में सहयोग करेगा. इससे सामाजिक न्याय को मजबूती मिलेगी. वहीं, अगर बिहार की बात कर ली जाए तो बिहार में भी इस फैसले का क्रेडिट लेने की होड़ मची हुई है. पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के अलग-अलग पोस्टर लगाए गए है. सभी पार्टियों के कार्यकर्ता केंद्र सरकार के जाति जनगणना के फैसले का श्रेय अपने-अपने नेताओं को दे रहे है. पटना स्थित जदयू के प्रदेश कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है, इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश में जाति जनगणना कराने के फैसले को लेकर आभार जताया गया है. इस पोस्टर में लिखा गया है नीतीश ने दिखाया, अब देश ने अपनाया. पीएम मोदी का धन्यवाद, जाति जनगणना बिहार से लेकर भारत तक.
पटना में क्रेडिट लेने के लिए चल रहा पोस्टर वार
दूसरी ओर राजद और कांग्रेस ने भी अपने-अपने कार्यालयों के बाहर पोस्टर लगाए है. इनमें जाति जनगणना करने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव डालने का श्रेय अपने नेताओं को दिया गया है. राजद के पोस्टर में लिखा गया है कि लोग झुकते हैं, उन्हें झुकाने वाला चाहिए. आखिर केंद्र सरकार ने लालू प्रसाद और तेजस्वी की बात मान ली. इसका श्रेय लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को जाता है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी प्रदेश कार्यालय के बाहर गुरुवार को राहुल गांधी की तस्वीर का दूध से अभिषेक किया. जाति जनगणना का श्रेय राहुल गांधी को दिया गया. दूसरी ओर बिहार बीजेपी का कहना है कि आगामी जनगणना में जाति आधारित आंकड़े भी शामिल करने का जो फैसला लिया गया है, उसका श्रेय पीएम मोदी को ही जाता है. इधर, फैसले के दिन ही लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि वह 10 साल पहले की सोचते हैं और यही वजह है कि आगे भी इन संधियों को अपने निर्णय पर नचाते रहेंगे.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
Recent Comments