धनबाद(DHANBAD): धनबाद सीबीआई ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. डाकघर घोटाले में यह गिरफ्तारी की गई है. गोविंदपुर के के पॉलिटेक्निक उप डाकघर में हुए 9.38 करोड़ रुपए के घोटाले में सीबीआई ने यह कार्रवाई की है. गिरफ्तार आरोपियों में उपडाकपाल सुमित कुमार सौरभ सहित अन्य लोग शामिल हैं.
सुमित कुमार सौरभ फिलहाल निलंबित चल रहा है. सीबीआई धनबाद की टीम ने 16 अप्रैल 2024 को गोविंदपुर के के पॉलिटेक्निक उप डाकघर में हुए 9.38 करोड रुपए से अधिक के सरकारी फंड में घोटाले से संबंधित प्राथमिकी दर्ज की थी. उस समय इस मामले में सब पोस्टमास्टर सुमित कुमार सौरभ, परितोष लकड़ा, शंकर भाटिया और भरत प्रसाद रजक आरोपी बनाए गए थे. लेकिन सीबीआई को जांच में पता चला है कि इसमें अन्य कई लोग भी शामिल हैं.
सूत्रों के अनुसार सुमित कुमार सौरभ ने कई लोगों के खाते से करोड़ों रुपए का ट्रांजैक्शन कर विभिन्न खातों में डालें और बाद में उसे निकाल लिया. सुमित कुमार सौरभ वासेपुर उप डाकघर में 15 करोड़ से अधिक की अवैध निकासी में भी आरोपी है. जांच में यह भी बातें सामने आई है कि घोटाला करने के लिए 37 काल्पनिक खाता खोले गए थे. उसी के जरिए पैसों का ट्रांजैक्शन किया गया.सूत्र बताते हैं कि जांच जैसे जैसे आगे बढ़ेगी गिरफ्तार होने वालों की संख्या बढ़ती जाएगी.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
Recent Comments