रांची(RANCHI): मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू से ईडी दफ्तर में सुबह 11 बजे से पूछताछ चल रही है. साहेबगंज में अवैध खनन मामले में पिंटु की संलिप्तता के बाद ईडी की ओर से समन जारी कर उनको बुलाया गया है.
दो दिन बाद ईडी दफ्तर पहुंचे पिंटु
मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ में अवैध खनन मामले में मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार पिंटु का नाम सामने आया था. उसके बाद ईडी की ओर से 1 अगस्त को ही पिंटु को पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन पिंटु ने समय मांगा था. और दो दिन बाद पिंटू ईडी दफ्तर पहुंच गए.

Recent Comments