रांची(RANCHI): जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के जामताड़ा आवास पर बंगाल सीआईडी ने छापा मारा है. विधायक इरफान अंसारी ,विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप से सीआईडी की टीम रिमांड पर लेकर आठ दिनों से पूछताछ कर रही है.इस पूछताछ के दौरान और कई लोगों की इस कैश कांड में संलिप्ता होने की बात सामने आई है. जिसके बाद अब सोमवार को बंगाल सीआईडी की टीम ने विधायक इरफान अंसारी के आवास पर दस्तावेजों को खंगालने में जुटी है.
झारखंड के तीन विधायक इरफान अंसारी , विक्सल कोंगाड़ी,राजेश कच्छप को 31 जुलाई को बंगाल पुलिस ने 48 लाख रूपये के साथ गिरफ्तार किया था. तीनों विधायकों पर सरकर को अस्थिर करने का मामला बेरमों विधायक अनूप सिंह ने भी दर्ज कराया था. जिसके बाद से सीआईडी इस पूरे मामले की जांच में जुटी है .
रिपोर्ट - आरपी सिंह, जामताड़ा

Recent Comments