रांची (RANCHI): सीएम हेमन्त सोरेन ने बर्मिंघम में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय महिला लॉन बॉल्स टीम को स्वर्ण पदक जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली झारखंड की बेटी रूपा रानी तिर्की एवं लवली चौबे को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने आज वीडियो कॉल के जरिए रूपा रानी तिर्की से बात  की. मुख्यमंत्री ने कहा 'शाबाश'-आपने देश के लिए प्रतिष्ठित गोल्ड मेडल जीता. आपने वह काम कर दिखाया जिससे पूरा राज्य गौरवान्वित महसूस कर रहा है. आपने झारखंड का नाम देश और दुनिया में रोशन कर दिखाया. आपकी सफलता राज्य के अन्य खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी. सिर्फ झारखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश को आप पर गर्व है.

मगंलवार को इन बेटियों ने बढ़ाया है देश का मान 

पहली बार फाइनल में प्रवेश करने वाली लॉन बॉल की महिला टीम ने गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास रच दिया. लवली चौबे, रूपा रानी तिर्की, पिंकी और नयनमोनी सैकिया की टीम ने गोल्ड मेडल जीत लिया है. साउथ अफ्रीका की टीम को 17-10 से हराकर भारत मने यह मुकाम हासिल किया. कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में लॉन बॉल में भारत का पहला गोल्ड मेडल है. इस चार महिला खिलाड़ियों की टीम झारखंड की दो बेटियां लवली चौबे और रूपा रानी तिर्की भी शामिल है. भारतीय लॉन बॉल टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की टीम को 16-13 से हराकर फाइनल में प्रवेश की थी. इस मेडल के साथ अब भारत की झोली में 10 पदक हो गए.